Knowledge Sparks Part 2

चित्र
[28/2, 8:13 AM] +91 99738 47484: *28 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉* 1522 – स्वीडन में जनता ने डेनमार्क के वर्चस्व के विरुद्ध संघर्ष का आरंभ किया। 1704 - भारतीयों ने दीरफील्ड मास पर हमला किया 40 मारे गए और 100 का अपहरण। 1728 - पालखेड की लड़ाई में मराठा पेशवा बाजीराव प्रतहम ने दक्कन के मुगल गवर्नर, कमर-उद-दीन खान, असिफ याह, निजाम-उल-मुल्क को पराजित किया। 1749 - हेनरी फिल्डिंग्स के पहले संस्करण "टॉम जोन्स" का प्रकाशन किया गया। 1759 - पोप क्लेमेंट XIII ने बाइबल को विभिन्न भाषाओं में अनुवाद करने की इजाजत दी। 1767 – किंग ताकसिन थाईलैंड के राजा बने तथा उन्होंने थोनबुरी को अपनी राजधानी बनाया। 1813 – रूस और फ्रांस के बीच रानजैतिक व सैनिक संधि हुई। 1836 – स्पेन ने मेक्सिको की स्वतंत्रता को मान्यता दी। 1847 – अमेरिका ने सकरामेंटो के युद्ध में मेक्सिको को पराजित किया। 1885 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन बंबई में हुआ, जिसमें 72 प्रतिनिधि शामिल हुए। 1896 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में पहली बार वंदेमातरम गाया गया। 1906 – दक्षिण अमेरिकी देश इक्व...

आजादी प्राप्त करते हुए भी देखा है



ईस्ट इंडिया कंपनी के आगमन से 
बंगाल को अधीन होते हुए भी देखा है ।
सिराजुद्दौला, मीर कासिम, टीपू सुल्तान को वीरगति प्राप्त करते हुए भी देखा है ।।

अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति में वीर-वीरांगना को कुर्बान होते हुए भी देखा है ।
लक्ष्मी बाई, मंगल पांडे, तात्या टोपे को शहादत  प्राप्त करते भी देखा है ।।

कलकत्ता, सूरत, लखनऊ, लाहौर, कराची के अधिवेशनों होते हुए भी देखा है ।
गांधी, नेहरू, सुभाष, अंबेडकर के मार्गदर्शन पर लोगों को चलते हुए भी देखा है ।।

स्वतंत्रता आंदोलन में नर्म-गर्म दलों के संघर्ष और अंतर्संबंध को भी देखा है ।
खिलाफत,असहयोग, सविनय अवज्ञा और भारत छोड़ो आंदोलनों से देश को आजाद प्राप्त करते हुए भी देखा है ।।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Dear UPSE Fact :-2

Knowledge Sparks Part 2

Knowledge Sparks part 1