1. वायु गर्म होने पर फैलती है और ठंडी होने पर सिकुड़ना का क्या प्रभाव वायुमंडलीय दशा पर पड़ता है ?1. इससे वायुमंडलीय दाब में भिन्नता आती है ।
2. वायु गतिमान होकर अधिक दाव वाले क्षेत्रों से न्यूनतम वाले क्षेत्रों में प्रवाहित होती है ।
2. क्षैतिज गतिमान वायु क्या कहलाती है ?
पवन
3. वायुमंडलीय दाब क्या निर्धारित करती है ?
कब वायु पर उठेगी या कब नीचे बैठेगी इसका विश्लेषण करती है।
4. पवनें वायुमंडलीय दशा पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
1. पवन पृथ्वी पर तापमान व आर्द्रता का पुनर्वितरण करती है, जिससे पूरी पृथ्वी का तापमान स्थिर बना रहता है।
2. ऊपर उठती हुई आर्द्र वायु का तापमान कम होता जाता है, बादल बनते हैं और वर्षा होती है।
5. वायुमंडलीय दाब भिन्नता के कारण क्या-क्या है ?
1. वायुमंडलीय परिसंचरण संबंधी बल
2. वायु बिक्षोभ
3. वायुराशियों का बनना
4. वायु राशियों के मिश्रण से मौसम संबंधी बिक्षोभ
5. उष्णकटिबंधीय चक्रवातों
वायुमंडलीय दाब
6. वायुमंडलीय दाब किसे कहते हैं ?
माध्य समुद्र तल से वायुमंडल की अंतिम सीमा तक एक इकाई क्षेत्र के वायु वस्तु के भार को वायुमंडलीय दाब करते हैं ।
7. वायुदाब मापने की इकाई को क्या कहते हैं ?
मिलीबार
8. समुंद्र तल पर औसत वायुमंडलीय दाब क्या होता है ?
1,013.2 मिलीबार
9. वायुदाब कब अधिक होता हैै ?
गुरुत्वाकर्षण के कारण धरातल के निकट वायु सघन होती है और इसी कारण वायुदाब अधिक होता है ।
10. वायु दाब को मापने के लिए कौन सा उपकरणों का प्रयोग करते हैं ?
पारद वायुदाबमापी अथवा निर्द्रव बैरोमीटर उपकरणों का उपयोग करते हैं।
11. वायु में गति का मुख्य कारण क्या है ?
1. वायुदाब ऊंचाई के साथ घटता जाता है।
2. ऊंचाई पर वायुदाब भिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न होता है और यही विभिन्नता ही वायु में गति का मुख्य कारण है।
12. पवन किस प्रकार से गमन करती है ?
पवनें उच्च वायुदाब क्षेत्रों से कम वायुदाब क्षेत्रो की तरफ चलती है ।
वायुदाब में ऊर्ध्वाधर भिन्नता
13. वायुदाब का ह्रास दर क्या है ?
ह्रास दर प्रत्येक 10 मीटर की ऊंचाई पर एक मिलीबार होता है ।
14. ऊर्ध्वाधर दाब प्रवणता से आप क्या समझते हैं ?
1. ऊर्ध्वाधर दाब प्रवणता क्षैतिज दाब प्रवणता की अपेक्षा अधिक होती है।
2. इसके विपरीत दिशा में कार्यरत गुरुत्वाकर्षण बल से यह संतुलित हो जाती है ।
3. अतः ऊर्ध्वाधर पवने अधिक शक्तिशाली नहीं होती ।
15. वायुदाब का क्षैतिज वितरण पर प्रकाश डालें ।
वायुदाब का क्षैतिज वितरण का अध्ययन समान अंतराल पर खींची गयी समदाब रेखा द्वारा किया जाता है ।
16. समदाब रेखाएं किसे कहते हैं ?
समदाब रेखाएं वे रेखाएं हैं जो समुंद्र तल से एक समान वायुदाब वाले स्थानों को मिलाती हैं।
17. दाब पर ऊंचाई के प्रभाव को दूर करने और तुलनात्मक बनाने के लिए क्या करते हैं ?
वायुदाब मापने के बाद इसे समुंद्र तल के स्तर पर घटा लिया जाता है ।
18. उच्चतम वायुदाब और निम्नतम वायुदाब कहां-कहां पाया जाता है ?
1. उच्च दाब प्रणाली में भी एक या अधिक समदाब रेखाएं होती है जिनके केंद्र में उच्चतम वायुदाब होता है।
2. निम्न दाब प्रणाली एक या अधिक समदाब रेखाओं से घिरी होती है जिसके केंद्र में निम्न वायुदाब होता है ।
समुंद्र तल वायुदाब का विश्व वितरण
19. अवदाब क्षेत्र किसे कहा जाता है ?
विश्वत् वृत्त के निकट वायुदाब कम होता है और इसे विश्ववतीय निम्न अवदाब क्षेत्र के नाम से जानते हैं ।
20. उपोष्ण उच्च वायुदाब क्षेत्र किसे कहते है ?
30 डिग्री उत्तरी वह 30 डिग्री दक्षिणी अक्षांशो के साथ उच्च दाब क्षेत्र पाए जाते हैं, जिन्हें उपोष्ण उच्च वायुदाब क्षेत्र कहा जाता है।
21. अधोध्रुवीय निम्न दाब पेटियां किसे कहते हैं ?
ध्रुवों की तरह 60 डिग्री उत्तरी व 60 डिग्री दक्षिणी अक्षांशो पर निम्न दाब पेटियां हैं जिन्हें अधोध्रुवीय निम्न दाब पेटियां कहते हैं ।
22. ध्रुवीय उच्च वायुदाब पट्टी किसे कहते हैं ?
ध्रुवों के निकट वायुदाब अधिक होता है और इसे
ध्रुवीय उच्च वायुदाब पट्टी कहते हैं ।
23. वायुदाब पट्टियां किसे कहते हैं ?
1. वायुदाब पट्टियां स्थाई नहीं होती हैं।
2. सूर्य किरणों के विस्थापन के साथ यह पट्टियां विस्थापित होती रहती हैं।
3. उत्तरी गोलार्ध में शीत ऋतु में यह पट्टियां दक्षिण की ओर तथा ग्रीष्म ऋतु में यह उत्तर दिशा की ओर खिसक जाती है।
24. पवन किसे कहते हैं ?
वायुमंडलीय दाब में भिन्नता के कारण वायु गतिमान होती है इस क्षैतिज गतिज वायु को पवन कहते हैं ।
25. कोरिऑलिस बल किसे कहते हैं ?
पृथ्वी के घूर्णन द्वारा लगने वाले बल को कोरिऑलिस बल कहते हैं।
26. पवनों के गति को कौन प्रभावित करता है ?
1. पवनी उच्च दाब से कम दाब की तरफ प्रवाहित होती है।
2. भूतल पर धरातलीय विषमताओं के कारण घर्षण पैदा होता है, जो पवनों की गति को प्रभावित करता है।
27. पृथ्वी के धरातल पर क्षैतिज पवनें तीन संयुक्त प्रभावों का परिणाम क्या-क्या है ?
1. दाब प्रवणता बल
2. घर्षण बल
3. गुरुत्वाकर्षण बल, जो पवनों के नीचे प्रवाहित करता है ।
4. कोरिऑलिस बल
28. दाब प्रवणता क्या है ?
वायुमंडलीय दाब विनीता एक बार उत्पन्न करता है। दूरी के संदर्भ में दाब परिवर्तन की दर दाब प्रवणता है।
29. दाब प्रवणता अधिक और कम क्यों होती है ?
जहां संभदाब रेखाएं पास-पास हो, वहां दाब प्रवणता अधिक व संभदाब रेखाओं के दूर-दूर होने से दाब प्रवणता कम होती है।
30. घर्षण बल से आप क्या समझते हैं ?
1. यह पवनों की गति को प्रभावित करता है।
2. धरातल पर घर्षण सर्वाधिक होता है और इसका प्रभाव प्राय: धरातल से 1 से 3 किलोमीटर ऊंचाई तक होता है।
3. समुद्र सतह पर घर्षण न्यूनतम होता है।
31. कोरिऑलिस बल किसे कहा जाता है ?
1. पृथ्वी का अपने अक्ष पर पवनों की दिशा को प्रभावित करता है।
2. सन् 1844 में फ्रांसीसी वैज्ञानिक ने इसका विवरण प्रस्तुत किया और इसी पर इस बल को कोरिओलिस बल कहा जाता है।
32. कोरिऑलिस बल के प्रभाव से क्या घटित होता है ?
1. पवनें उत्तरी गोलार्ध में अपनी मूल दिशा से दाहिने तरफ व दक्षिणी गोलार्ध में बाई तरफ विक्षेपित हो जाती है।
2. जब पवनों का वेग अधिक होता है तब विक्षेपण भी अधिक होता है।
3. कोरिऑलिस बल अक्षांशों के कौन के सीधा समानुपात में बढ़ता है। यह ध्रुवों पर सर्वाधिक और विश्वत वृत्त पर अनुपस्थित होता है।
33. कोरिऑलिस बल किस प्रकार से कार्य करती है ?
1. कोरिऑलिस दाब प्रवणता के समकोण पर कार्य करता है।
2. दाब प्रवणता बल समदाब रेखाओं के समकोण पर होता है।
3. जितनी दाब प्रवणता अधिक होगी, पवनों का वेेग उतना ही अधिक होगा और पवनों की दिशा उतनी ही अधिक विक्षेपित होगी।
4. इन दो बलों की एक दूसरे से समकोण पर होने के कारण निम्न दाब क्षेत्रों में पवने इसी के इर्द-गिर्द बहती है।
34. कोरिऑलिस बल कहां पर शून्य होता है ?
विश्वत वृत्त
35. विश्वत वृत के निकट उष्णकटिबंधीय चक्रवात क्यों नहीं बनते ?
पवनें समदाब रेखाओं के समकोण पर बहती है।अतः निम्न दाब क्षेत्र और अधिक गहन होने की बजाय पूरित हो जाता है। यही कारण है कि विश्वत वृत्त के निकट उष्णकटिबंधीय चक्रवात नहीं बनते।