. पृथ्वी की आयु कितनी करोड़ वर्ष है ?
46 करोड़ों वर्ष
2. पृथ्वी की धरातलीय व अधस्थली आकृतियों के रूपरेखा निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका किनकी रही ?
अंतर्जात बल और बहिर्जात बल
3. करोड़ों वर्ष पहले इंडियन प्लेट की क्या स्थिति थी ?
1. इंडियन प्लेट का आकार विशाल था ।
2. इंडियन प्लेट भूमध्य रेखा से दक्षिण में स्थित थी।
3. ऑस्ट्रेलिया प्लेट इंडियन प्लेट का हिस्सा था।
4. प्लेटो में बदलाव करोड़ों वर्षों के दौरान यह प्लेट काफी हिस्सो में टूट गई ।
5. ऑस्ट्रेलियन प्लेट दक्षिण-पूर्व तथा इंडियन प्लेट उत्तर दिशा में खिसकने लगी
4. भूवैज्ञानिक संरचना व शैल समूह की भिन्नता के आधार पर भारत को कौन से तीन भूवैज्ञानिक खंडों में विभाजित किया गया ?
1. प्रायद्वीपीय खंड
2. हिमालय और अतिरिक्त प्रायद्वीपीय पर्वतमालाएं
3. सिंधु गंगा ब्रह्मपुत्र मैदान
5. प्रायद्वीपीय खंड का विस्तार से वर्णन करें ।
1. प्रायद्वीपीय खंड की उत्तरी सीमा कटी-फटी है, जो कच्छ से आरंभ होकर अरावली पहाड़ियों के पश्चिम से गुजरती हुई दिल्ली तक और फिर यमुना व गंगा नदी के समानांतर राजमहल की पहाड़ियों वह गंगा डेल्टा तक जाती है ।
2. इसके अतिरिक्त उत्तर-पूर्व में कर्बी ऐंगलॉग व मेघालय का पठार तथा पश्चिम में राजस्थान भी इसी खंड के विस्तार है ।
3. पश्चिम बंगाल में मालदा भ्रंश, उत्तरी पूर्वी भाग में स्थित मेघालय व कर्बी ऐंगलॉग पठार को छोटा नागपुर पठार से अलग करता है ।
4. राजस्थान में यह प्रायद्वीपीय खंड मरुस्थल व मरुस्थल सदृश्य स्थलाकृतियों से ढका हुआ है।
6. प्रायद्वीपीय खंड किससे बना होता है ?
1. प्रायद्वीपीय मुख्यत: प्राचीन नाइस व ग्रेनाइट से बना है।
2. कैंब्रियन कल्प से यह भूखंड एक कठोर खंड के रूप में खड़ा है ।
3. अपवाद स्वरूप पश्चिमी तट समुद्र में डूबा होने और कुछ हिस्से विवर्तनिक क्रियाओं से परिवर्तित होने के उपरांत भी इस भूखंड के वास्तविक आधार तल पर प्रभाव नहीं पड़ता है ।
4. इंडो-ऑस्ट्रेलियन प्लेट का हिस्सा होने के कारण उर्ध्वाधर हलचलो व खंड भ्रंश से प्रभावित है ।
7. प्रायद्वीपीय खंड के उदाहरण क्या-क्या है ?
1. नर्मदा, तापी और महानदी की रिफ्ट घटियां और सतपुड़ा ब्लॉक पर्वत ।
2. पूर्व की ओर बहने वाली अधिकांश नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरने से पहले डेल्टा का निर्माण करती है ।
3. महानदी, गोदावरी और कृष्णा द्वारा निर्मित डेल्टा प्रायद्वीपीय खंड के उदाहरण है ।
8. प्रायद्वीपीय में अवशिष्ट पहाड़िया कौन-कौन से हैं ?
अरावली, नल्लामल्ला, जावादी, वेलीकोण्डा, पालकोण्डा श्रेणी और महेंद्रगिरी पहाड़ियां आदि । यहां की नदी घाटियां उथली और उनकी प्रवनता कम होती है ।
9. प्रायद्वीपीय खंड की अवस्था क्या है ?
कठोर एवं स्थिर
10. हिमालय और अतिरिक्त प्रायद्वीपीय पर्वत मालाओं की भूवैज्ञानिक संरचना कैसा है ?
तरुण, दुर्बल और लचीली
11. हिमालय और अतिरिक्त-प्रायद्वीपीय पर्वतमाला कैसे प्रभावित हैं ?
1. ये पर्वत वर्तमान समय में भी बहिर्जनिक तथा अंतर्जनिक बलों की अंत: क्रियाओं से प्रभावित है ।
2. इसके परिणाम स्वरूप इनमें वलन, भ्रंश और क्षेप (thrust) बनते हैं।
3. ये पर्वत मालाएं गॉर्ज, V-आकार घाटियां , क्षिप्रिकाएं व जल-प्रपात इत्यादि ।
12. हिमालय पर्वतमाला का निर्माण कब हुआ था ?
1. इसका निर्माण मुख्य रूप से हिमालय पर्वत माला निर्माण प्रक्रिया के तीसरे चरण में लगभग 6.4 करोड़ वर्ष पहले हुआ था ।
2. उसी समय से इसे हिमालय और प्रायद्वीपीय से निकलने वाली नदियां अपने साथ लाए हुए अवसादो से फैला रही है ।
13. मैदानों में जलोढ़ की औसत गहराई कितनी है ?
जलोढ़ की औसत गहराई 1000 से 2000 मीटर है ।
14. किसी स्थान की भू-आकृति कौन - सी अवस्था का परिणाम है ?
उसकी संरचना, प्रक्रिया और विकास