अर्थशास्त्र क्या है ?अलफ्रेड मार्शल ने अर्थशास्त्र को जीवन के साधारण व्यवसाय में मानव का अध्ययन कहां है।
उपभोग किसे कहते हैं ?
जब अपने निजी या परिवार की आवश्यकताओं के लिए वस्तुएं खरीदते हैं तो उसे उपभोग कहते हैं ।
विक्रेता किसे कहते हैं ?
जब कोई व्यक्ति लाभ कमाने के लिए वस्तुओं को बेचते हैं तो बेचने वालों को विक्रेता कहते हैं ।
उत्पादक किसे कहते हैं ?
वस्तु को निर्माण करने वालों को उत्पादक कहते हैं
सेवा किसे कहते हैं ?
सेवाएं देने वाले उन लोगों को कहते हैं , जो भुगतान के बदले में दूसरों का काम करते हैं ।
उदाहरण स्वरूप :-डॉक्टर , वकील , शिक्षक , ड्राइवर इत्यादि।
अर्थशास्त्र का अध्ययन क्यों करना चाहिए ?
हम अर्थशास्त्र का अध्ययन निम्नांकित कारणों से करना चाहते हैं ।
1. यह उपभोग का अध्ययन है।
2. अर्थशास्त्र में अर्थव्यवस्था की कुछ मूलभूत समस्याओं का भी अध्ययन होता है, जैसे :-
(a) समाज में विभिन्न आय वर्गों की जानकारी ।
(b) साक्षरता का स्तर
(c) देश में रोजगार का स्तर
(d) देश के लिए सुनामी , भूकंप आदि जैसी चुनौतियां
3. अर्थशास्त्र में वितरण का भी अध्ययन है।
आर्थिक समस्याओं की जड़ क्या है ?
दुर्लभता सभी आर्थिक समस्याओं की जड़ है।
अगर दुर्बलता नहीं होती तो क्या होता ?
अगर दुर्बलता नहीं होती तो कोई आर्थिक समस्या न होती और किसी को भी अर्थशास्त्र का अध्ययन न करना पड़ता ।
दुर्लभता का सामना क्यों करना पड़ता ?
हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले साधन सीमित मात्रा में उपलब्ध है उत्पादकों के पास साधन सीमित है एवं उन्हें सीमित साधनों वैकल्पिक प्रयोग है ।
आर्थिक क्रिया किसे कहते हैं ?
लाभ कमाने के उद्देश्य से की गई क्रियाओं को आर्थिक क्रियाएं कहते हैं ।
अर्थशास्त्र का अध्ययन कितने भागों में किया जाता है ?
अर्थशास्त्र का अध्ययन तीन भागों में करते हैं , व आर्थिक क्रियाओं को हम उपभोग , उत्पादन तथा वितरण में वर्गीकृत करते हैं ।
उपभोग का अध्ययन क्यों करते हैं ?
एक व्यक्ति दी हुई आय तथा दी हुई वस्तु की कीमतों में कितनी वस्तुओं का उपभोग करेगा ।
उत्पादन का अध्ययन किसलिए करते हैं ?
उत्पादक किस वस्तु का उत्पादन करेगा तथा उसके लागत और मूल्य का ज्ञान होगा ।
वितरण का अध्ययन क्यों करते हैं ?
उत्पादित वस्तुओं से प्राप्त होने वाली आय को मजदूरी लाभ तथा ब्याज में किस प्रकार वितरण करेंगे , इसलिए वितरण का अध्ययन होना अति आवश्यक है ।
अर्थशास्त्र में क्या-क्या अध्ययन करना पड़ता है ?
1. उपभोग
2. उत्पादन
3. वितरण
4. निर्धनता
5. बेरोजगारी
6. अशिक्षा की समस्या का समाधान
7. सुनामी , भूचाल आदि विपदाओं का अध्ययन
8. साधारण जनता के जीवन पर प्रभाव
सांख्यिकी का प्रयोग क्यों किया जाता है ?
उपभोग उत्पादन विनिमय वितरण राजस्व आदि जिनमें नियमों और सिद्धांतों के निर्माण करने तथा उनकी सत्यता परख करने के लिए सांख्यिकी का प्रयोग किया जाता है ।
उदाहरण के लिए :-
1. मांग का नियम
2. उत्पादन का नियम
3. वितरण के सिद्धांतों
4. कृषि, उद्योग , व्यापार आदि
सांख्यिकी के कार्य कौन-कौन से हैं ?
1. सांख्यिकी की विभिन्न विधियों के प्रयोग करके आर्थिक समस्याओं के कारणों को जाना जा सकता है ।
2. संख्या की जटिल तथ्यों को सरल तथा स्पष्ट रूप में प्रकट करती है ।
3. यह विस्तृत एवं जटिल जानकारी को संक्षिप्त व संकलित रूप में प्रस्तुत करती है ।
4. तुलनात्मक दृष्टिकोण से बहुत सहायक होता है ।
विभिन्न आर्थिक क्रियाओं में संबंधों को ज्ञात किया जा सकता है ।
5. यह पूर्वानुमान करने में सहायक होता है ।
6. यह नीति निर्धारण में सहायता करती है ।
7. यह समस्याओं को निश्चत्माकता प्रदान करती है ।
ऑक्सफोर्ड शब्दकोश के अनुसार सांख्यिकी शब्द का प्रयोग यदि बहुवचन में हो तो इसका अर्थ क्या होगा ?
क्रमबद्ध एकत्रित संख्यात्मक तथ्य
रेंडम हाउस डिक्शनरी सांख्यिकी का अर्थ क्या बताती है ?
अप्रायोगिक विज्ञान
संख्या की आंकड़ों के विश्लेषण की विधियां हो सकती हैं -
विवरणात्मक या प्रायिकतात्मक
जिन चरों को संख्याओं द्वारा मापा जाता है वह क्या कहलाते हैं ?
मात्रात्मक आंकड़े
ए. मार्शल कौन थे ?
ए. मार्शल आधुनिक अर्थशास्त्र के जन्मदाता ओं में से एक थे ।
मार्शल ने अर्थशास्त्र को कैसे परिभाषित किया है ?
मार्शल के अनुसार अर्थशास्त्र जीवन के साधन व्यवसाय में मानव क्रियाओं का अध्ययन है ।
जीवन के साधारण व्यवसाय से क्या अभिप्राय है ?
जीवन के साधारण व्यवसाय से अभिप्राय मोदी के लाभ के लिए की गई क्रियाएं , जैसे :-
किसी कार्यालय में काम करना, टैक्सी चलाना , पाठशाला में पढ़ाना इत्यादि ।
मौद्रिक लाभ के लिए की गई क्रियाओं को क्या कहते हैं ?
आर्थिक क्रियाएं
अर्थशास्त्र की आधारभूत शिक्षा क्या है ?
अर्थशास्त्र के आधारभूत शिक्षा यह है कि आपको उस वस्तु का चयन करना है जिसकी आप को सबसे अधिक आवश्यकता है ।
दुर्लभता से क्या अभिप्राय है ?
मांग की तुलना में पूर्ति का कम होना दुर्बलता है।
सभी आर्थिक क्रियाओं का मूल कारण क्या है ?
सभी आर्थिक क्रियाओं का मूल कारण दुर्लभता है।
हमें दुर्बलता का सामना क्यों करना पड़ता है ?
हमें दुर्लभता का सामना इसलिए करना पड़ता है क्योंकि इच्छाओं की पूर्ति करने के लिए जो वस्तुएं हमें चाहिए वह सीमित मात्रा में उपलब्ध होती है ।
संसाधनों की दो विशेषताएं लिखो ।
आवश्यकताओं की संतुष्टि के संसाधन सीमित है ।
सीमित संसाधनों के वैकल्पिक प्रयोग होते हैं।
एक उदाहरण देकर स्पष्ट करें कि साधन के वैकल्पिक प्रयोग क्या होते हैं ?
भूमि एक साधन है । इसके वैकल्पिक प्रयोग हैं । भूमि पर भवन बनाया जा सकता है या इस पर रबर की खेती की जा सकती है अथवा इस पर गेहूं की खेती भी की जा सकती है।
अर्थशास्त्र का विषय सामग्री क्या है ?
उत्पादन , उपयोग तथा वितरण अर्थशास्त्र की विषय सामग्री है ।
उपभोग के अध्ययन की विषय - सामग्री क्या है ?
एक उपभोक्ता को अपनी निश्चित आय से क्या खरीदना चाहिए ,जबकि उसके पास क्रय की जाने वाली विभिन्न वस्तुओं की सूची हैं तथा उन वस्तु कि उसे कीमत भी पता है । यही उपभोग की विषय सामग्री है ।
उत्पादन से क्या अभिप्राय है ?
वस्तुओं में उपयोगिता का सृजन करना या वस्तुओं की उपयोगिता में वृद्धि करना उत्पादन कहलाता है ।
हमारे देश को चुनौतियां देने वाले जीवन के साधारण व्यवसाय को प्रभावित करने वाले कौन-कौन से खतरे है ?
प्राकृतिक आपदाएं जैसे :- भूकंप, अतिवृष्टि, सूखा
मानवकृत आपदाएं जैसे :-आग लगना , दंगे आदि
बीमारियां जैसे:-बर्ड फ्लू , फ्लैग , कोरोना , हैजा आदि।
समंक या आंकड़े किसे कहते हैं ?
आकड़े उन घटनाओं को कहते हैं , जिन्हें अंकों में प्रकट किया जाता है । जैसे जनसंख्या, कीमत - वृद्धि , उत्पादन आदि की आकड़े ।
आर्थिक समस्या क्या है ?
आर्थिक समस्या मूल रूप से चयन की समस्या है , जो साधनों के दुर्लभता के कारण उत्पन्न होती है ।
साधनों की मितव्ययता से क्या अभिप्राय है ?
साधनों की बुद्धिमत्ता से प्रयोग करना है ।
आर्थिक समस्या के उत्पन्न होने के मुख्य कारण कौन - कौन से हैं ?
असीमित आवश्यकता , सीमित साधन , साधनों के वैकल्पिक प्रयोग ।
आर्थिक समस्याओं के बारे में आकड़े एकत्रित करने से हमारा क्या उद्देश्य है ?
आर्थिक समस्याओं के बारे में आकर एकत्रित करने का उद्देश्य समस्याओं का सामना तथा उनकी उत्पन्न होने के कारणों का वर्णन करना है ।
अर्थशास्त्र में नीतियां किसे कहते हैं ?
आर्थिक समस्याओं को सुलझाने में सहायता करने वाले उपायों को नीतियां कहते हैं ।
बहुवचन में सांख्यिकी का क्या अर्थ है ?
बहुवचन में सांख्यिकी का अर्थ अंकों में व्यक्त तथ्यों से है , जो व्यवस्थित रूप से एकत्रित किए गए हैं ।
समंको को क्या अभिप्राय है ?
समंको से अभिप्राय मात्रात्मक तथा गुणात्मक तथ्यों से है , जिसका अर्थ शास्त्र में प्रयोग किया जाता है ।
सांख्यिकी का बहुवचन तथा एकवचन रूप में अर्थ समझाइए ।
संख्या की शब्द का प्रयोग दो अर्थों में किया जाता है पहला एकवचन दूसरा बहुवचन
बहुवचन :- एकवचन के रूप में अर्थ अंकों में व्यक्त की गई सूचना तथा अनाक्रों से होता है जैसे जनसंख्या के आंकड़े , रोजगार संबंधी आंकड़े , सार्वजनिक व्यय के आकड़े आदि ।
एकवचन :- एकवचन के रूप में सांख्यिकी का अर्थ संख्या की विधियों से है जो आंकड़ों के संग्रह , प्रस्तुतीकरण , विश्लेषण तथा निर्वचन से संबंधित है ।